नई दिल्ली, अगस्त 9 -- आज यानी 9 अगस्त को देशभर में भाई-बहन के प्रेम और विश्वास का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। आज बहनें भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर उनके मंगल और लंबी उम्र की कामना करती हैं तो भाई भी अपनी प्यारी बहना को जीवनभर रक्षा करने का वचन देता है। इस दिन हर बहन, भाई की फेवरेट मिठाई से उसका मुंह मीठा करवाती है लेकिन त्योहारों पर मिलने वाली मिलावटी मिठाई के साइड इफेक्ट्स से बचने के लिए आप अपने भाई के लिए घर पर ही टेस्टी और हेल्दी गुलकंद नारियल लड्डू बनाकर तैयार सकती हैं। यह लड्डू खाने में टेस्टी और हेल्दी होने के साथ झटपट बनर तैयार भी हो जाते हैं।गुलकंद नारियल लड्डू बनाने के लिए सामग्री -2 कप कद्दूकस किया हुआ सूखा नारियल -आधा कप फ्रेश गुलकंद -आधा कप कंडेंस्ड मिल्क -आधा छोटा चम्मच इलायची पाउडर -2 बड़े चम्मच कटे हुए ...