गया, अगस्त 9 -- रक्षाबंधन के मौके पर शनिवार सुबह से मानपुर प्रखंड के कई स्थानों पर यातायात बाधित रहा। करीब ढाई घंटे तक भूसूंडा, मुफस्सिल मोड़ व खानजहांपुर मोड़ पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। इन मार्गों से बोधगया, राजगीर, फतेहपुर व रजौली जाने वाले लोग प्रभावित हुए। त्योहार के कारण दोपहिया व चारपहिया वाहनों की संख्या अधिक रही, लेकिन मोड़ों पर यातायात पुलिस की अनुपस्थिति से स्थिति बिगड़ गई। मुफस्सिल मोड़ पर जाम की स्थिति गंभीर रही। नागरिकों ने लचर ट्रैफिक व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया। वहीं डीएसपी सुनील पांडेय ने बताया कि सभी प्रमुख मोड़ों पर पुलिस तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि यातायात सुचारू रखा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...