मुख्य संवाददाता, अगस्त 7 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं को बड़ा तोहफा देते हुए घोषणा की है कि रक्षा बंधन के अवसर पर प्रदेश सरकार तीन दिनों तक महिलाओं और बेटियों को एक सहयात्री के साथ निशुल्क यात्रा की सुविधा देगी। मुरादाबाद में बुधवार को 24वीं वाहिनी के मैदान पर 1172 करोड़ रुपये की 87 परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह में उन्होंने यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि 8, 9 और 10 अगस्त को बहनें व बेटियां उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में अपने एक सहयात्री के साथ निशुल्क यात्रा कर सकेंगी। महिलाओं को बसों में फ्री सेवा का टिकट दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें कीमत नीहं चुकानी होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुरादाबाद 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' योजना के तहत पहचान बना रहा है। उन्होंने कहा, अब योजनाओं का लाभ पात...