देहरादून, अगस्त 7 -- रक्षाबंधन पर महिलाओं को पिछले सालों की तरह इस बार भी रोडवेज बसों में फ्री सफर करने की सुविधा मिलेगी। उत्तराखंड परिवहन निगम ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन पवन मेहरा ने बताया कि उत्तराखंड शासन के आदेश पर रोडवेज बसों में नौ अगस्त को रक्षाबंधन पर महिलाओं को निशुल्क सफर की सुविधा दी जा रही है। महिलाओं को यह सुविधा उत्तराखंड राज्य के रोडवेज बसों में मिलेगी। अगर राज्य के भीतर ही उत्तर प्रदेश से होकर रोडवेज की बस जा रही है तो इसमें भी महिलाओं को निशुल्क सफर करने की सुविधा मिलेगी। पवन मेहरा ने बताया कि यह आदेश सिर्फ रोडवेज की साधारण बस सेवाओं पर ही लागू होगा। इन्हीं बसों में सफर करने वाली राज्य की महिलाओं को किराए में शत प्रतिशत छूट दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...