शामली, अगस्त 7 -- रक्षाबंधन के त्योहार के मद्देनजर सवारियों की अच्छी भीड़ होने से यूपी रोडवेज की बसों की आय में इजाफा हुआ है। रक्षाबंधन पर्व को लेकर 8 अगस्त की मध्य रात्रि के बाद यूपी रोडवेज की बसों में महिलाओं की निशुल्क यात्रा शुरू हो जायेगी। यूपी रोडवेज की बसों में 10 अगस्त की मध्य रात्रि तक 24 घंटों के लिए महिलाओं को निशुल्क यात्रा का लाभ मिलेगा। यूपी रोडवेज की बसों में शामली- मेरठ, शामली से मुजफ्फरनगर, बिजनौर की सबसे ज्यादा सवारियां शुरू हो गई है। यूपी रोडवेज के दिल्ली रोडवेज बस अड्डे पर भीड़ आनी शुरू हो गई। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माता बहनों के लिए निशुल्क यात्रा की व्यावस्था करने के साथ ही नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में बसे चलाने के निर्देश दिए है। नगरीय क्षेत्रों में ही भी जाम की स्थिति न हो इसके ल...