औरंगाबाद, अगस्त 9 -- औरंगाबाद के पूर्व डीएम व जल संसाधन एवं लघु सिंचाई विभाग के सचिव कंवल तनुज ने रक्षाबंधन के मौके पर शहर में रहने वाली महादलित बहनों के लिए वस्त्र, मिठाइ व बुके भेजा है। पूर्व डीएम ने अपने संदेश में कहा कि सभी बहनों से दिल से लगाव है। उनके द्वारा भेजी गई राखी मिल चुकी है। उन राखियों को कलाई में बांध भी लिया। मिठाई व वस्त्र पाकर महादलित टोला की पूनम कुमारी, अनीता देवी, गीता देवी, इंदू देवी, पूजा देवी, दीपा कुमारी, सोनी कुमारी, प्रिया कुमारी ने कहा कि कंवल तनुज जब डीएम थे तो राखी बंधवाने महादलित टोला में आते थे। मो. शहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान को महादलीत बस्ती की बहनों ने राखी भेजने की जिम्मेदारी दी थी। महादलित समुदाय की महिलाओं ने कहा कि जब तक डीएम के पद पर औरंगाबाद रहे तब तक महादलित बहनों से राखी बंधवाने आते रहे। मकर संक...