पूर्णिया, अगस्त 10 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। रक्षाबंधन का पर्व हमेशा से भाई-बहन के रिश्ते में अटूट विश्वास, प्रेम और सुरक्षा का प्रतीक रहा है। इसी पवित्र अवसर पर जिला अंतर्गत झील टोला में दृश्य भावुक और प्रेरणादायी रहा। बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने आदिवासी भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा। उनकी आरती उतारी तिलक लगाया और अपनेपन सम्मान और भरोसे का बंधन जोड़ा। मंत्री लेशी सिंह ने अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र उरांव, सूर्य नारायण उरांव, जितेंद्र टुड्डू, हरि कुंजूर, राजेन्द्र बेखला, मायाराम उरांव, रावण उरांव, धर्मेन्द्र उरांव समेत अन्य भाइयों को रक्षा सूत्र बांधी पारिवारिक रिश्ते को और प्रगाढ़ किया तथा सांकेतिक रूप से आदिवासी भाईयों के सुख, समृद्धि और मंगलमय जीवन की कामना की। कार्यक्रम...