नई दिल्ली, अगस्त 7 -- भाई बहन के प्रेम और अटूट विश्वास का पर्व रक्षाबंधन इस साल 9 अगस्त को मनाया जाएगा। राखी का त्योहार भाई-बहन, दोनों के लिए ही बेहद खास महत्व रखता है। रक्षाबंधन से कई दिन पहले ही राखी और उपहार को लेकर दोनों में काफी उत्साह बना रहता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र और सुरक्षा की कामना करती हैं, जबकि भाई बहनों की रक्षा का संकल्प लेते हुए उन्हें खूबसूरत उपहार देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रक्षाबंधन के दिन भाई-बहनों को कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए। इस दिन हर काम सोच-समझकर करें और खासतौर पर 5 ऐसी गलतियां करने से बचें जो इस पवित्र बंधन को चोट पहुंचा सकती हैं।रक्षाबंधन के दिन भूलकर भी ना करें ये 5 गलतियांकाले रंग की राखी और कपड़े हिंदू धर्म में काले रंग को नकार...