पूर्णिया, अगस्त 9 -- रूपौली, एक संवाददाता। टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई रुपौली के प्रखंड अध्यक्ष नितेश कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रखंड अंतर्गत विशिष्ट एवं अध्यापक वन शिक्षकों को रक्षाबंधन जैसे त्योहार पर विभागीय उदासीनता के कारण भुगतान नहीं होने से शिक्षकों में मायूसी व्याप्त है। नियोजित शिक्षकों का भुगतान ससमय होने एवं राज्यकर्मी बने शिक्षकों का भुगतान नहीं होना विभागीय उदासीनता दर्शाता है। सरकार एवं वरीय पदाधिकारी ससमय आवंटन जिले में उपलब्ध करा रहे हैं फिर भी फिर भी त्योहार पर ससमय भुगतान नहीं हो पा रहा है। जुलाई माह का भुगतान नहीं होने से हम शिक्षकों का रक्षाबंधन त्योहार पूरी तरह से फिकी है। भाई अपने बहन को इस बार उपहार नहीं दे पाएंगे। मुख्यमंत्री बिहार एवं अपर मुख्य सचिव से निवेदन है कि इसमें दोषी कर्मी क...