चतरा, अगस्त 10 -- चतरा प्रतिनिधि रक्षाबंधन के पावन अवसर पर जिलेभर में भाई-बहन के रिश्ते की अद्भुत मिसाल देखने को मिली। सुबह से ही घर-घर में बहनों ने पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधना शुरू किया। तिलक, अक्षत और आरती के साथ बहनों ने भाइयों की सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की। बदले में भाइयों ने भी बहनों को उपहार देकर जीवनभर उनकी रक्षा करने का वचन दोहराया। त्योहार के दौरान घरों में रंग-बिरंगे और पारंपरिक परिधानों की रौनक देखने लायक थी। महिलाओं और बच्चियों ने थाल में रोली, चावल, दीपक और मिठाई सजाकर भाइयों का स्वागत किया। छोटी बच्चियों से लेकर बुजुर्ग महिलाओं तक सभी ने इस पर्व को मनाकर रिश्तों की मिठास को और गहरा किया। रक्षाबंधन केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि यह भाई-बहन के बीच प्रेम, विश्वास और त्य...