नई दिल्ली, अगस्त 9 -- आज यानी 9 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। भाई-बहन के इस खास त्योहार का इंतजार सभी को सालभर रहता है। रक्षाबंधन के त्योहार पर बहन अपने भाई की कलाई पर रेशम की डोर से प्यार बांधती है। इस खास मौके पर एक दूसरे को शुभकामनाएं देने का सिलसिला एक दिन पहले से शुरू हो जाता है। अगर आप भाई के लिए भाई को भेजने या फिर स्टेटस पर लगाने के लिए खास मैसेज खोज रही हैं तो इस आर्टिकल में दी गई बेहतरीन शायरियां आपके काम आ सकती हैं। पढ़िए- 1) मिलेंगे तो दो पल की ही मुलाकात होगी, इन दो पल में पूरी कैसे बात होगी, दिल चाहता है फिर वो जमाना वो मस्ती वो तकरार, रूठना मनाना। हैपी रक्षाबंधन 2) लड़ना झगना फिर से मनाना राखी के दिन प्यारा भैया बुलाना बहुत याद आता है गुजरा जमाना उन दिनों का रक्षाबंधन पुराना । हैपी रक्षाबंधन 3) भाई, तू है तो...