संभल, अगस्त 9 -- नखासा थाना क्षेत्र में ससुराल से रक्षाबंधन पर्व मनाने आ रही बेटी को लेने जा रहे वृद्ध को टैंपो से उतरते समय बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में वृद्ध की मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बाइक सवार पकड़कर पुलिस को दे दिया। पुलिस ने वृद्ध का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। थानाक्षेत्र के गांव गुलालपुर निवासी हरस्वरूप (60 वर्ष) की गुड्डी शनिवार सुबह ससुराल काशीपुर से भाई सोनू को राखी बांधने के लिए गांव आ रही थी। हरस्वरूप बेटी को बस अड्डे से लेने के लिए जा रहा था। टैंपो में सवार होकर जा रहा हरस्वरूप सिंहपुरसानी व देहपा गांव के बीच टैंपो से उतर रहा था। इसी बीच अचानक हसनपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने हरस्वरूप को टक्कर मार दी, जिससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस और एंबुलें...