बदायूं, अगस्त 7 -- उझानी। रक्षाबंधन त्योहार को लेकर बाजार में खरीदारों की भीड़ बढ़ रही है वहीं ई रिक्शा दुकानदारों और ग्राहकों को सबसे बड़ी मुसीबत बन गए हैं। कछला रोड, रेलवे स्टेशन रोड हो या फिर बिल्सी रोड बाजार हर जगह ई रिक्शा जाम का कारण बन रहे हैं। घंटाघर चौराहा सबसे ज्यादा व्यस्त है जहां से पैदल निकलना भी दूभर हो गया है। उझानी कस्बा का बाजार बुधवार को साप्ताहिक बंदी में रहता है। जहां अब साप्ताहिक बंदी का कोई असर दिखाई नहीं देता। श्रम विभाग के अधिकारी भी अब साप्ताहिक बंदी का पालन कराने के लिए बाजार में कोई कार्रवाई नहीं करते।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...