मऊ, अगस्त 8 -- मऊ। भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गई है। शहर से ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में तरह-तरह की आकर्षक राखियों की दुकानें सज गईं हैं। शनिवार को रक्षाबंधन है। सिर्फ एक दिन बचने के कारण बहनें अपने भाइयों के लिए सुंदर राखियां खरीद रहीं हैं, जबकि भाई बहनों को उपहार देने के इंतजाम में जुटे हैं। बाजार में बच्चों को लुभाने के लिए मोटू-पतलू, छोटा भीम, नोबिता, मिक्की माउस, स्पाइडरमैन आदि कार्टून की राखियां धूम मचा रहीं हैं। त्योहार को लेकर बच्चों में खासा उत्साह है। महिलाएं भाइयों की कलाई पर अपने भ्रातृ प्रेम की छाप छोड़ने के लिए रक्षासूत्र खरीदती दिखीं। परिधान और सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों पर महिलाओं ने कपड़े, चूड़ी सहित अन्य सामान खरीदे। नगर क्षेत्र के सदर चौक, रौजा बाजार, आजमगढ़ मोड़, गाजीपुर तिराहा, मिर्ज...