बदायूं, अगस्त 6 -- रक्षाबंधन का त्योहार नौ अगस्त को मनाया जा रहा है। इसके चलते बाजार पूरी तरह गुलजार हैं। बाजार में राखियों व मिठाई की खूब खरीदारी हो रही है। बहनें भाइयों के लिए तहर-तरह की राखियों की खरीदारी कर रही हैं। वहीं, भाई भी उपहार स्वरूप कुछ न कुछ गिफ्ट खरीद रहे हैं। इसके लिए बाजारें भी सजी हैं और बाजार भी खरीदारी के लिए महिला-पुरुषों की लाइन लगी है। वहीं रौनक भी एक अलग अंदाज की देखी जा रही है। मंगलवार को शहर का बाजार गुलजार नजर आया है। बारिश के बाद भी बाजार में महिला, पुरूष और बहनें खरीदारी करती देखी गई हैं। शहर के टिकटगंज, बड़ा बाजार, छह सड़का, पुराना बाजार, चूना मंडी, हलवाई चौक, खैराती चौक, नेहरू चौक, तहसील रोड़, गोपी चौक, पंजाबी मार्केट, नगर पालिका मार्केट, सुभाष चौक, ओवरब्रिज के नीचे सहित शहर के तमाम बाजार रक्षाबंधन को लेकर त...