मोतिहारी, अगस्त 6 -- संग्रामपुर, निसं। गंडक नदी में पुछरिया तिवारी टोला के समीप सोमवार की देर संध्या से कटाव हो रहा है । नदी में पानी का धार तेजी के साथ बहाव कर रहा है। जिससे ग्रामीणों की चिंता बढ़ गयी है। ग्रामीण सुरेंद्र सहनी ने बताया कि नदी कटाव करके एक एकड़ में लगे परवल के खेत का कटाव कर लिया। ग्रामीण राम एकबाल यादव, शशिभूषण तिवारी सहित दर्जनों ने बताया कि एक बांस का खुट अगर नहीं रहता तो और तेजी से कटाव होता। सोमवार की देर शाम व मंगलवार की संध्या तक लगभग 50 से सौ मीटर कटाव हुआ है । हालांकि अभी गांव की दूरी कटाव स्थल से लगभग चार सौ मीटर है। ग्रामीणों की सूचना पर गोविंदगंज विधायक सुनिलमणि तिवारी बाढ़ नियंत्रण जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता रंजन प्रकाश, एसडीएम शांतनु कुमार व जेइ दिपेश कुमार के साथ पुछरिया तिवारी टोला कटाव स्थल पहुंच ...