शाहजहांपुर, अगस्त 9 -- शाहजहांपुर। रक्षाबंधन को लेकर सोमवार को शहर के बाजारों में दिनभर भीड़भाड़ रही। सदर बाजार, लाल इमली, चौराहा, कोतवाली, बहादुरगंज, खिरनीबाग समेत अन्य क्षेत्रों में सुबह से शाम तक खरीदारों का तांता लगा रहा। त्योहारी खरीदारी के चलते सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ गया। कई जगहों पर स्थिति इतनी खराब हो गई कि ट्रैफिक पुलिस के जवानों को जाम खोलने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। लाल इमली और बहादुरगंज इलाके में तो जाम के हालात भयावह हो गए। इस दौरान एक एंबुलेंस भी घंटों फंसी रही, जिससे लोगों में नाराजगी दिखी। ट्रैफिक पुलिस ने अतिरिक्त जवानों को चौराहों पर तैनात किया, लेकिन भीड़ और वाहन संख्या अधिक होने से हालात देर तक सामान्य नहीं हो सके। त्योहार की रौनक के साथ-साथ जाम ने लोगों की परेशानी भी बढ़ा दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...