नई दिल्ली, अगस्त 6 -- रक्षाबंधन का पावन त्यौहार इस साल देशभर में 9 अगस्त को मनाया जा है। ये त्यौहार भाई-बहन के नोंक-झोंक और प्यार भरे रिश्ते को समर्पित है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और उसकी लंबी उम्र व खुशहाली की कामना करती है। बदले में भाई भी बहन की जीवन भर रक्षा करने का वचन देता है। कह सकते हैं कि रक्षाबंधन सिर्फ एक त्यौहार नहीं है, बल्कि प्रेम, विश्वास और अपनेपन का उत्सव भी है। इस मौके पर कई भाई बहन मंदिर में जा कर भगवान का आशीर्वाद भी लेते हैं। भारत में ऐसे कई मंदिर हैं जो भाई-बहन के रिश्ते को समर्पित हैं और रक्षाबंधन के दिन इन मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है। चलिए जानते है ऐसे ही कुछ मंदिरों के बारे में जहां रक्षाबंधन के पर्व पर दर्शन करना बहुत ही शुभ माना जाता है।यमुना-धर्मराज मंदिर, मथुरा भगवान श्रीकृष्ण...