धनबाद, अगस्त 10 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता रक्षाबंधन के दिन शनिवार को शहर में एटीएम से नकदी निकालना लोगों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं रहा। शुक्रवार शाम से ही अधिकांश एटीएम में कैश खत्म हो गया था, यह समस्या शनिवार को पूरे दिन बनी रही। बरटांड़, पुलिस लाइन, हीरापुर, बैंकमोड़, पुराना बाजार, सरायढेला, धैया समेत शहर के प्रमुख क्षेत्रों में कई एटीएम खाली पड़े रहे। रक्षाबंधन पर बहनों को उपहार या नकद देने के लिए सुबह से ही भाई एटीएम का चक्कर लगाते नजर आए। कई जगहों पर लोग घंटों इंतजार करने के बाद भी खाली हाथ लौटे। स्थिति यह रही कि कुछ एटीएम में मशीन चालू थी, लेकिन कैश उपलब्ध नहीं था। वहीं जहां पैसा था, वहां लंबी कतारें लग गईं। लोगों का कहना था कि त्योहारों पर बैंक और एटीएम में पहले से पर्याप्त नकदी का इंतजाम होना चाहिए ताकि अंतिम समय में परेशानी ...