मिर्जापुर, अगस्त 9 -- मिर्जापुर, संवाददाता। कछवां थाना क्षेत्र के पसियाही गांव में रक्षाबंधन के दिन सुबह सबमर्सिबल में उतरे करंट से किशोरी की मौत हो गई। बहन की मौत से तीन भाइयों की कलाई सूनी रह गई। घटना से घर में त्योहार की खुशियां मातम में बदल गई। कछवां के पसियाही गांव के शैलेंद्र सोनकर की पुत्री 16 वर्षीय साक्षी सोनकर कक्षा नौ की छात्रा थी। वह तीन भाइयों में इकलौती बहन थी। शनिवार को रक्षाबंधन की तैयारी को लेकर साक्षी काफी उत्साहित थी। सुबह लगभग नौ बजे वह घर में हैंडपंप में लगे सबमर्सिबल से पानी लेने गई थी। उसी दौरान अचानक हैंडपंप में करंट प्रवाहित हो गया। करंट की चपेट में आने से साक्षी गंभीर रुप से झुलस गई। चीख पुकार सुनकर परिजन पहुंच गए। घरवाले झुलसी साक्षी को आनन-फानन में लेकर वाराणसी अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक साक्षी की मौत हो चुकी थ...