गढ़वा, अगस्त 10 -- गढ़वा, हिटी। भाई-बहन के बीच पवित्र प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार शनिवार को जिला मुख्यालय से लेकर सुदूरवर्ती प्रखंडों तक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। घरों से लेकर चौक-चौराहों तक रक्षाबंधन से जुड़े गीत बजने से पूरा माहौल त्योहारमय हो गया। उधर बाजार में भी सुबह से ही राखी और मिठाइयों की खरीदारी को लेकर भी रौनक रही। बहनों ने भाइयों की कलाई पर प्रेम प्रतीक राखी बांधी। सुदूरवर्ती बड़गड़ प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उक्त अवसर पर बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके दीर्घायु होने की कामना की। साथ ही भाइयों द्वारा भी अपने बहन को आजीवन रक्षा करने का आशीर्वाद दिया गया। रक्षाबंधन त्योहार को लेकर बड़गड़ बाजार में शनिवार की सुबह से ही लोगों की ...