मुरादाबाद, अगस्त 9 -- भाई-बहन के पवित्र प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके लंबी उम्र की कामना की। वहीं भाइयों ने बहनों को उपहार देकर उम्र भर रक्षा का वचन दिया। शनिवार को नगर और देहात क्षेत्र में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। रक्षाबंधन के पर्व पर बहनों ने भाइयों को तिलककर और कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की और मिठाई खिलाई। बाजारों में राखी की दुकानों पर रौनक छाई रही। मिठाई की दुकानों पर भी खरीदारों की भारी भीड़ लगी रही। ---- बस अड्डे पर रही धक्का मुक्की ठाकुरद्वारा। रक्षाबंधन के पर्व पर शनिवार को नगर के स्योहारा और तिकोनिया बस अड्डे पर यात्रियों की भीड़ जमा रही। बसें यात्रियों से खचाखच भरी रहीं। सवारियों को अपने गंतव्य पर जाने के लिए बस अड्डे पर काफी समय तक खड़े ...