बरेली, जुलाई 7 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। परिवहन निगम ने बहनों को रक्षा बंधन पर बसों की बेहतर सुविधाएं देने को तैयारी शुरू कर दी है। जिससे नौ अगस्त को रक्षाबंधन पर हर रूट पर बसों की सेवाएं दी जा सकें। 729 बसों का संचालन एक सप्ताह को किया जाएगा। आरएम, सेवा प्रबंधक और चारों डिपो के एआरएम ने रक्षा बंधन पर बसों के संचालन को खाका तैयार किया है। अधिकारियों का कहना है, इस बार नौ अगस्त को रक्षा बंधन का पर्व है। सबसे अधिक सवारियां दिल्ली रूट की होती हैं। बरेली, बदायूं, पीलीभीत और रुहेलखंड डिपो की 729 बसें हैं। वैसे तो औसतन हर डिपो की 30-35 बसें वर्कशाप में मेंटेनेंस के नाम पर खड़ी रहती हैं। रक्षा बंधन पर यह सभी बसें चलाई जाएंगी। मेंटेनेंस के नाम पर कोई बस नहीं रुकेगी। आरएम, सेवा प्रबंधक, चारों डिपो के एआरएम ने अपने-अपने डिपो की बसों का रूट के हिस...