रुडकी, अगस्त 7 -- रुड़की डिपो में अब से एक सप्ताह पहले तक निगम की 23 और अनुबंधित 13 बसें मिलाकर 36 बसें थीं। चार दिन पहले चार बसों का अनुबंध खत्म हो जाने से यह बस कार्यशाला में खड़ी हो गई। शनिवार को रक्षाबंधन का त्योहार है। उत्तराखंड परिवहन निगम में हर बार की तरह इस बार भी बहनों को उत्तराखंड की सीमा में यात्रा निशुल्क कर दी है, लेकिन रुड़की डिपो में एक साथ चार बस कम होने से बहनों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कत होगी। खास बात यह है कि जिन बसों का अनुबंध खत्म हुआ है वह रुड़की से मुजफ्फरनगर, देहरादून, छुटमलपुर, सहारनपुर और हरिद्वार रूट पर चलती थीं। ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कत स्थानीय रूट पर चलने वाली बहनों को होगी। उन्हें निर्धारित समय पर या तो बसें नहीं मिलेंगी या उन्हें बस में सीटों के लिए जद्दोजहद करनी पड़ेगी। एजीएम केके मल्होत्रा का ...