फरीदाबाद, अगस्त 3 -- बल्लभगढ़। भाई-बहन के प्रेम भरे त्योहार रक्षा बंधन पर हर वर्ष तरह इस साल भी महिलाएं और उनके साथ 15 साल तक के किशोर हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। रोडवेज विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी हैं, हालांकि शनिवार तक विभाग ने लिखित आदेश जिला मुख्यालय पर नहीं भेजे थे, लेकिन अधिकारियों को तैयारियों को निर्देश मिल चुके हैं। इसके तहत बसों के रूटों पर मंथन चल रहा है। रोडवेज के अधिकारियों की मानें तो रक्षाबंधन का त्योहार नौ अगस्त का है। इसलिए आठ अगस्त की दोपहर 12 बजे से लेकर नौ अगस्त की देर रात महिलाओं और बच्चों का सफर मुफ्त होने की उम्मीद है। इतना जरूर है कि मुफ्त यात्रा रोडवेज की किसी एयरकंडीशन बस में नहीं है। इसके अलावा किसी अन्य प्रदेश में प्रवेश करने पर महिला यात्री को अपना और बच्चे का किराया देना होगा। महिलाओ...