हरिद्वार, अगस्त 9 -- रक्षाबंधन के पर्व पर शनिवार को बस अड्डों पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बस स्टेशन पर सुबह से ही लोग बसों का घंटों इंतजार करते रहे। बस में चढ़ने के लिए यात्रियों के बीच धक्का-मुक्की भी होती रही। चंडी घाट चौक पर भी बसों में बैठने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। रक्षाबंधन पर्व से एक दिन पहले ही सिडकुल तथा आसपास की फैक्ट्रियों के कामगार अपने घरों को निकलने लगे थे। शुक्रवार से शनिवार सुबह तक लोग अपने घरों को निकलते रहे। बस अड्डे में यात्रियों की भारी भीड़ थी। यात्री एक दूसरे को धकेलकर बसों में चढ़ने की कोशिश करते दिखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...