लखीमपुरखीरी, अगस्त 10 -- शहर के बस स्टैंड और रेलवे प्लेटफॉर्म से आने-जाने वालों के लिए शनिवार का दिन बेहद मुश्किलभरा रहा। रक्षाबंधन पर सुबह से ही जिले के बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाओं, बच्चों और परिजनों संग सफर करने वालों का रेला बस डिपो और प्लेटफॉर्म तक फैला रहा। हालत यह रही कि न केवल खड़े होकर ही नहीं बल्कि दरवाजों तक लटकर भी लोग सफर करने को मजबूर हुए। वही गोला डिपो ने मांग के दबाव में कई पुरानी और खराब बसें भी सड़क पर उतार दीं, जिनमें से कई आधे रास्ते में ही खराब होकर घंटों खड़ी रहीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। बताते चले शनिवार सुबह से ही बस अड्डे उर ट्रेनों के समय पर रेलवे प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भारी भीड़ रही। वहीं रोडवेज बसों में महिलाएं बच्चों के साथ खड़े-खड़े सफर करती ...