मुंगेर, अगस्त 7 -- मुंगेर,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन सावन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस साल रक्षाबंधन 9 अगस्त को है। रक्षाबंधन में दो दिन बचे हैं। राखी की खरीदारी जमकर हो रही है। ज्योतिष राकेश मिश्र ने बताया कि रक्षाबंधन पर इस साल भद्रा का साया और पंचक का प्रभाव नहीं रहेगा। इस बार रक्षाबंधन पर आयुष्मान योग, सौभाग्य योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, शोभन योग का शुभ संयोग बन रहा है। सावन पूर्णिमा का आरंभ 8 अगस्त को दिन के 1.40 से हो रहा है एवं समापन 9 अगस्त दिन के 1.23 पर होगा। रक्षाबंधन में अब दो दिन बचे हैं। राखी की जमकर खरीदारी हो रही है। राखी की दुकानों में भीड़ दिख रही है। गांधी चौक से दीनदयाल चौक तक के अलावे बाजार में जगह-जगह राखी की दुकानें खोली गई है। भाईयों की कलाई पर बांधने के लिए खूबसूरत राखिया...