नैनीताल, अगस्त 10 -- नैनीताल। रक्षाबंधन के अवसर पर शहर में पेट्रोल की खपत आम दिनों की तुलना में लगभग दोगुनी दर्ज की गई। पर्यटक सीजन समाप्त होने के बाद से पेट्रोल बिक्री में कमी देखी जा रही थी, लेकिन त्योहारी माहौल में वाहनों की आवाजाही अचानक बढ़ने से खपत में उछाल आया। पेट्रोल पंप संचालक सुखदीप आनंद ने बताया कि बीते कुछ दिनों से बिक्री सामान्य से कम थी, मगर रक्षाबंधन के दिन सुबह से ही पेट्रोल भरवाने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। शहर और आसपास के क्षेत्रों से आने-जाने वालों के साथ-साथ बाहर से आए मेहमानों ने भी खपत बढ़ाने में अहम योगदान दिया। त्योहारी रौनक के बीच यह खपत पिछले कुछ हफ्तों में सबसे अधिक रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...