प्रयागराज, अगस्त 9 -- रक्षाबंधन पर बसों से मुफ्त यात्रा करने वालों की भीड़ नजर आई। पांच मिनट में ही बसें भर जा रही थीं। महिला यात्रियों के साथ एक अन्य को भी मुफ्त यात्रा का लोगों ने जमकर लाभ उठाया। नतीजतन पहले दिन ही 1,05,482 यात्रियों ने मुफ्त यात्रा की सुविधा का लाभ उठाया। शनिवार को भी सिविल लाइंस समेत अन्य बस अड्डों पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी और अधिकांश बसें खचाखच भरी हुई रवाना हुईं। रक्षाबंधन के पहले ही दिन शनिवार को प्रयागराज परिक्षेत्र के सिविल लाइंस डिपो से 13803, मिर्जापुर से 20147, प्रतापगढ़ से 17191, जीरो रोड से 11719, लीडर रोड से 12121, प्रयाग डिपो से 18279, लालगंज से 5152, बदशाहपुर से 2247 और मंझनपुर से 4823 यात्रियों ने मुफ्त यात्रा की। कुल मिलाकर 1,05,482 यात्रियों ने बसों में बैठकर बिना टिकट अपने गंतव्य तक का सफर किया।...