नई दिल्ली, जुलाई 29 -- भाई-बहन के नोंक-झोंक और प्यार भरे रिश्ते को सेलिब्रेट करने वाला त्योहार, रक्षाबंधन पर कुछ ही दिनों दूर है। इसकी तैयारियां तो आपने भी जोरों-शोरों से शुरू कर दी होंगी। लेकिन क्या आपने अपना आउटफिट डिसाइड कर लिया है या फिर कन्फ्यूज हैं कि क्या पहनें? अरे भई! खास मौका है, तो इस दिन स्पेशल लुक तो बनता है। अगर अभी तक आउटफिट डिसाइड नहीं कर पाई हैं, तो श्रद्धा कपूर के कुछ लुक्स आपको अच्छा-खासा गाइड कर सकते हैं। तो चलिए देखते हैं और डिसाइड करते हैं कि आपके लिए क्या-क्या ऑप्शन बेस्ट रहेंगे।श्रद्धा जैसा सूट सेट वियर करें रक्षाबंधन पर ज्यादातर लड़कियां सूट पहनना पसंद करती हैं। हालांकि खास मौका है तो सूट भी जरा स्पेशल होना चाहिए। श्रद्धा की तरह आप एक सुंदर सा सूट सेट ले सकती हैं। ये ज्यादा हेवी भी नहीं है लेकिन त्यौहार के हिसाब स...