नई दिल्ली, अगस्त 1 -- रक्षाबंधन का त्यौहार आने में कुछ ही दिनों का समय बचा है। इस वक्त आपकी भी खूब शॉपिंग चल रही होगी। राखी, गिफ्ट्स और सबसे जरूरी नए कपड़े। रक्षाबंधन पर जब तक नया आउटफिट पहनकर तैयार ना हों, तब तक भला फेस्टिव वाइब कहां आती है। ज्यादातर लड़कियां रक्षाबंधन पर सूट पहनना प्रिफर करती हैं। अब सूट में ट्रेडीशन भी बना रहे और स्टाइल भी पीछे ना छूटे, इसके लिए अनन्या पांडे के लुक्स से बेहतर आपको क्या इंस्पिरेशन देगा। अनन्या के सूट लुक एकदम परफेक्ट होते हैं, ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक का सही कॉम्बिनेशन। ऐसे में रक्षाबंधन पर कैसा सूट पहनना है और रेडी कैसे होना है, आइए अनन्या से ही टिप्स ले लेते हैं।शरारा सूट में क्यूट लुक रक्षाबंधन जैसे फेस्टिवल्स पर शरारा सूट पहनना परफेक्ट चॉइस रहेगी। ये ना ज्यादा हल्के लगते हैं और ना ही ओवर। स्टाइलिश लु...