रांची, अगस्त 11 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कुम्बाटोली निवासी नीरज उरांव के घर का दिनदहाड़े ताला तोड़कर चोरी की। इस संबंध में पीड़ित ने रातू थाना को सूचना दी है। नीरज उरांव अपनी पत्नी को लेकर शनिवार को दिन में ससुराल मांडर गया था। शाम में लौटने पर घर का ताला टूटा पाया। घर में जाकर देखने पर पता चला कि पूरा सामान बिखरा पड़ा है। चोरी में नीरज उरांव को क्या नुकसान हुआ इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस कुछ नहीं कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...