संवाददाता, अगस्त 15 -- यूपी के अलीगढ़ में एक पति ने अपनी पत्नी के कारण आत्महत्या कर ली। पालीमुकीमपुर के गांव हरनौट भोजपुर में पत्नी के मायके से न आने पर एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। रक्षाबंधन पर पत्नी मायके गई थी। वह पत्नी को बुलाने ससुराल गया तो ससुरालियों ने मारपीट कर दी। पत्नी भी उसके साथ वापस नहीं लौटी। इससे आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जानकारी के अनुसार गांव हरनोट भोजपुर निवासी 25 वर्षीय नीतू पुत्र कालीचरन मजदूरी करता था। पांच साल पहले कासगंज निवासी युवती से उसकी शादी हुई थी। परिवार में दो बेटी हैं। रक्षाबंधन के दिन वह पत्नी को लेकर ससुराल गया था। अगले दिन पत्नी से...