नैनीताल, अगस्त 9 -- नैनीताल। रक्षाबंधन पर्व को लेकर नैनीताल के बाजारों में रौनक देखते मिली। लोग उत्साह के साथ मिठाई और राखी की खरीदारी को पहुंचे। बाजार में पांच रुपये से लेकर 4 हजार रुपये तक की राखियां उपलब्ध रही। शुक्रवार को बारिश के बावजूद लोग खरीदारी के लिए बाजार पहुंचे। शनिवार सुबह से ही दुकानों पर राखियों की सजावट और खरीदारों की भीड़ देखने को मिली। मिठाई विक्रेता हिमांशु ने बताया कि रक्षाबंधन के चलते मिठाई की बिक्री में लगभग 80 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, राखी विक्रेता नीरज यादव ने बताया कि बाजार में विभिन्न डिजाइन की राखियां उपलब्ध हैं, जिनकी कीमतें पांच रुपये से 150 रुपये तक हैं, जबकि चांदी की राखियों की कीमत 400 रुपये से 4000 रुपये तक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...