हाथरस, अगस्त 11 -- रक्षाबंधन पर दो हजार से ज्यादा लिफाफों की ब्रिकी -(A) रक्षाबंधन पर दो हजार से ज्यादा लिफाफों की ब्रिकी डाकघर से राखी मेल और राखी स्पीड पोस्ट के तहत बहनों ने भेजी राखियां डाकघर में आए थे राखी के स्पेशल लिफाफे हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। रक्षाबंधन पर बाजारों की जमकर खरीदारी की गई। इसके साथ डाकघर से जमकर लिफाफों की बिक्री हुई। भाइयों को राखी भेजने के लिए डाकघर से दो हजार से ज्यादा लिफाफों की खरीदारी की गई। इस बार रक्षाबंधन स्पेशल लिफाफा डाकघर में आए थे। इन लिफाफों से बहनों की राखी सुरक्षित गंतव्य को पहुंची। रक्षाबंधन पर इस बार डाकघर ने बहनों के प्यार को भाइयों तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए विशेष लिफाफा पेश किया था। जो राखी को नमी और ताप दोनों से सुरक्षित रख सकता था। इसीलिए इन लिफाफों की जमकर बिक्री हुई। डाकघर से दो हजार से ज्या...