लखनऊ, अगस्त 11 -- प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं के लिए शुरू की गई निःशुल्क बस यात्रा योजना में इस बार दो दिन में ही 50 लाख से अधिक यात्रियों ने सफर किया। तीन दिनों तक चलने वाली इस सुविधा को देखते हुए रविवार रात 12 बजे तक यात्रियों की संख्या 75 लाख तक जाने की संभावना है। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर के अनुसार सामान्य दिनों में निगम की बसों में प्रतिदिन 14-15 लाख यात्री सफर करते हैं, लेकिन इस बार रक्षाबंधन पर्व के शुरुआती दो दिनों में ही यह आंकड़ा 50 लाख से अधिक पहुंच गया। इनमें लगभग 70 प्रतिशत महिला यात्री थीं, जिन्होंने मुख्यमंत्री की ओर से दिए गए 66 घंटे के 'सम्मान के तोहफे का लाभ लिया। एमडी ने बताया कि 8 अगस्त की सुबह 6 बजे से ही बस अड्डों पर यात्रियों की भारी भीड़ रही। पहले दिन ...