हापुड़, अगस्त 10 -- रक्षाबंधन पर्व के बाद घर लौटने के लिए बस अड्डों पर दूसरे दिन भी यात्रियों की भारी भीड़ रही। गढ़, ब्रजघाट, सिंभावली और बहादुरगढ़ क्षेत्र से आने-जाने वाली बहनों को सीट न मिलने की परेशानी का सामना करना पड़ा। रविवार को हालत यह रही कि गाडिय़ों के इंतजार में बस स्टैंड और सडक़ों पर लंबी कतारें लग गईं। रक्षाबंधन बीतने के बाद दूसरे दिन बसों के लिए यात्रियों में धक्का मुक्की देखने को मिली। सुबह से ही गढ़ रोडवेज बस अड्डे पर बसों की मांग बढ़ गई थी। निर्धारित समय पर बसें आने के बावजूद यात्री संख्या इतनी अधिक थी कि अधिकतर लोगों को खड़े होकर ही सफर करना पड़ा। कई बहनों को अपने भाइयों तक समय पर पहुंचने के लिए डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ा था। वही हाल त्योहार से दूसरे दिन देखने को मिला। इनमें से कुछ वाहन ओवरलोड होकर चल रहे थे, जिसस...