मुरादाबाद, अगस्त 7 -- मुरादाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि रक्षा बंधन के अवसर पर प्रदेश सरकार तीन दिनों तक महिलाओं और बेटियों को एक सहयात्री के साथ निशुल्क यात्रा की सुविधा देगी। मुख्यमंत्री ने सपा की पीडीए पाठशाला पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं है। मुरादाबाद में बुधवार को 24वीं वाहिनी पीएसी के मैदान पर 1172 करोड़ रुपये की 87 परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह में उन्होंने यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि 8, 9 और 10 अगस्त को बहनें व बेटियां उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में अपने एक सहयात्री के साथ निशुल्क यात्रा कर सकेंगी। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में अराजकता का माहौल था और मुरादाबाद इससे सबसे अधिक प्रभावित था। लेकि...