सहारनपुर, अगस्त 7 -- उत्तर प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। परिवहन निगम क्षेत्रीय प्रबंधक योगेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आठ अगस्त की सुबह छह बजे से लेकर 10 अगस्त 2025 की रात 12:00 बजे तक प्रदेश परिवहन निगम (रोडवेज) की सभी बसों में महिलाओं को एक सहयात्री के साथ मुफ्त यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। शासन के निर्देशानुसार सभी बसों में महिलाएं एक सहयात्री (पुरुष या महिला कोई भी) के साथ बिना टिकट यात्रा कर सकेंगी। इस योजना का लाभ प्रदेश की सभी रोडवेज बसों में लागू होगा। गौरतलब है कि यह सुविधा केवल आठ से 10 अगस्त के बीच ही लागू रहेगी, और राज्य के भीतर चलने वाली सभी रोडवेज बसों पर मान्य होगी। परिवहन विभाग ने कहा है कि बसों की संख्या बढ़ाकर और आवश्यक व्यवस्थाएं कराकर अधिकतम महिलाओं को इस योजना से जोड़ने का प्रय...