हाथरस, अगस्त 5 -- हाथरस, हिन्दुस्तान संवाद। रक्षाबंधन के पर्व भाई के घर का सफर करने वाली बहनों को दूरी तय करने में आसानी मिलेगी। रोडवेज द्वारा बसों का अतिरिक्त संचालन किया जाएगा। सबसे खास बात यह है कि रक्षाबंधन पर्व पर आठ अगस्त से दस अगस्त तक बहनों को मुफ्त में सफर कराया जाएगा। बहनों को फ्री यात्रा का इस बार तीन दिन लाभ मिलेगा। हर साल की तरह इस साल भी रोडवेज बसों में बहनों को फ्री यात्रा कराने का आदेश शासन से हो गया है। अब तक बहनों को रक्षाबंधन पर्व के दौरान 24 के लिए मुफ्त सफर की सौगात दी जाती थी। इस बार शासन स्तर से बहनों को आठ अगस्त से दस अगस्त तक तीन दिन फ्री यात्रा कराने की तैयारी की है। इससे रक्षाबंधन से पहले जाने वाली बहनो को दूरी तय करने में आसानी होगी। वहीं वापसी में भी किराया अदा नहीं करना होगा। बहनों को शून्य का टिकट जारी किया ...