नई दिल्ली, अगस्त 9 -- हिंदू धर्म में हर शुभ काम करते समय मुंह मीठा करवाने का रिवाज सदियों पुराना है। रक्षाबंधन 2025 का पर्व भी रिश्तों के साथ मुंह में भी मिठास घोलता है। मिठाई के ब‍िना रक्षाबंधन की रस्‍म अधूरी मानी जाती है। इस दिन बहनें भाई की कलाई पर रेशम का धागा बांधकर उनका मुंह मीठा करवाने के लिए लड्डू, बर्फी, चॉकलेट, रसगुल्ले और घेवर जैसी कई अलग-अलग तरह की मिठाइयां लेकर आती हैं। लेकिन भाई अगर डायबिटीज रोगी है तो वो जी भरकर इन मिठाइयों का स्वाद नहीं ले पाता। ऐसा इसलिए क्योंकि डायबिटीज रोगी जरा सी भी मिठाई खाएं, तो उनका शुगर लेवल तुंरत बढ़ जाता है। ऐसे में डायबिटिक लोगों को ज्यादातर त्योहारों पर अपनी इच्छाओं को दबाना पड़ता है। अगर आपके भाई को भी डायबिटीज है तो इस रक्षाबंधन उसका मुंह मीठा करवाने के लिए हेल्दी ऑप्शन को चुनें। आइए जानते है...