नई दिल्ली, अगस्त 8 -- रक्षाबंधन का दिन तो गर्ल्स के लिए बेहद स्पेशल रहता है। भाई को राखनी बांधने की एक्साइटमेंट में लड़कियां सुबह से ही रेडी हो जाती हैं। लेकिन कपड़े, मेकअप के बाद बात बालों पर अटक जाती है। क्योंकि बिना किसी टूल के हेयरस्टाइल बनाना मुश्किल लगता है। और खुले बालों वाला लुक आप चाहती नहीं। तो इस बार अपने एथिनिक वियर के साथ जूड़ा और बन हेयरस्टाइल ना ट्राई करें। नहीं तो सारी फोटो में उम्र से बड़ी दिखेंगी। अगर रक्षाबंधन पर क्यूट फोटोज चाहिए तो पोनीटेल वाली ये हेयरस्टाइल ट्राई करें। मेसी पोनीटेल पोनीटेल बनाकर आप यंग दिखेंगी बल्कि ये एथिनिक कपड़ों के साथ भी पूरी तरह से मैच होगी। कियारा आडवाणी की तरह फ्रंट पोर्शन से बालों को डिवाइड करें और बालों की मिड हाई मेसी पोनी क्रिएट करें। ये लुक शरारा और सूट दोनों पर जंचेगा। राशा थडानी की हेय...