मुजफ्फर नगर, अगस्त 8 -- बंदी भाईयों एवं महिला बंदियों की रक्षाबन्धन के पावन पर्व पर 9 अगस्त को उनके परिजनों, भाई-बहनों से सुविधाजनक मुलाकात कराने हेतु कारागार स्तर से समस्त आवश्यक प्रबन्ध किये गये है। कारागार की अनुशासनिक-प्रशासनिक व्यवस्था तथा भीड-प्रबंधन के दृष्टिगत निर्णय लिया गया है कि कारागार में निरूद्ध बंदी भाईयों से मुलाकात करने आने वाली माताओं-बहनों की सर्वप्रथम मुलाकात करायी जाएगी तथा पुरूष बंदी भाईयों की मुलाकात समाप्त होने के उपरान्त दोपहर 2 बजे के पश्चात् कारागार में निरूद्ध महिला बंदियों-बहनों से मुलाकात करने आने वाले उनके भाईयों की मुलाकात करायी जाएगी। बंदी भाईयों से मुलाकात करने कारागार पर आने वाली माताओं-बहनों से रक्षासूत्र, रोली-तिलक इत्यादि सामग्री सहित ससमय कारागार पर उपस्थित होने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...