नोएडा, अगस्त 8 -- नोएडा, संवाददाता। जिले में आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा जाएगा। इसके लिए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों ने पहले से ही तैयारी कर ली है। तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मी भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों के अलावा अन्य स्थानों पर तैनात रहेंगे। इसके अलावा डीसीपी महिला सुरक्षा के निर्देश पर सभी थानों में तैनात एंटी रोमियो टीम द्वारा भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अपर पुलिस आयुक्त राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि सभी जोन के डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी और थाना-चौकी प्रभारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। सभी को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहने के लिए भी कहा गया है। इससे पूर्व शहर के व्यस्त रहने वाले क्षेत्रों और भीड़भाड़ वाले बाजारों में विशेष रूप से पुलिसबल तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे बाजार जह...