औरंगाबाद, अगस्त 8 -- औरंगाबाद के राजकीय कृत किशोरी सिन्हा कन्या उच्च विद्यालय, नदी घाटी कॉलोनी में शुक्रवार को छात्र राष्ट्रीय जनता दल ने रक्षा बंधन के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। प्रभारी चंदन कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में संगठन के सदस्यों ने स्कूल की छात्राओं से राखी बंधवाई और उनकी सुरक्षा का वचन लिया। छात्राओं को आश्वासन दिया कि छात्र राजद हमेशा छात्र-छात्राओं के हितों के लिए खड़ा रहेगा। जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार, सिन्हा कॉलेज अध्यक्ष अभिषेक प्रताप यादव, उपाध्यक्ष मो. सैफुल्लाह फारूकी, सचिव अंकु कुमार और मुस्फिक खान ने भी छात्राओं से राखी बंधवाकर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि छात्र राजद का उद्देश्य समाज में बहनों के प्रति सम्मान और सकारात्मक भावना को बढ़ावा देना है। छात्रा कल्पना कुमारी ने पहली बार राखी बांधने क...