कोडरमा, अगस्त 9 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर जिले में एक भावनात्मक दृश्य देखने को मिला, जब स्कूली छात्राओं ने उपायुक्त ऋतुराज एवं उप विकास आयुक्त रवि जैन की कलाई पर राखी बाँधकर भाई-बहन के रिश्ते की आत्मीय परंपरा को जीवंत कर दिया। इस मौके पर उपायुक्त ने इसे विश्वास और स्नेह का प्रतीक बताया, वहीं उप विकास आयुक्त ने कहा कि ऐसे आयोजन सांस्कृतिक मूल्यों को सहेजने के साथ प्रशासन व जनता के बीच भरोसे का सेतु बनाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...