नैनीताल, अगस्त 3 -- नैनीताल, संवाददाता। रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक है और बाजार भी रंग-बिरंगी रेशमी धागों से सजी राखियों से बाजार गुलजार है। बाजार में चांदी की राखियों की भी डिमांड है। अलग-अलग डिजाइन की ये राखियां 400 से तीन हजार रुपये तक की कीमत पर उपलब्ध हैं। रक्षाबंधन त्योहार को लेकर बाजार में इन दिनों रौनक है। बहनें भाइयों के लिए विभिन्न प्रकार की राखियां खरीद रही हैं। नैनीताल के बाजारों में चांदी की राखियां भी बेची जा रही हैं। चांदी शुभ होता है और घरों में शुभ अवसरों में इसका प्रयोग किया जाता है। ऐसे में लोग भी इन राखियों को पसंद कर रहे हैं। मल्लीताल स्थित सुधीर ज्वेलर्स प्रतिष्ठान के मालिक सुधीर वर्मा ने बताया कि चांदी शुद्ध होता है। चांदी धारण करने से शीतलता मिलती है साथ ही सुख और समृद्धि की प्राप्ति भी होती है। रक्षाबंधन पर हर साल ...