एटा, अगस्त 10 -- रक्षाबंधन पर घर न भेजने को लेकर हुए विवाद के बाद विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सास ने कमरे में शव लटका देखा और मामले की जानकारी पड़ोसियों को दी। जानकारी पर पुलिस भी पहुंच गई और मामले में जानकारी ली है। मायकेवालों का आरोप है कि दहेज में पांच लाख रुपये भी मांग रहे थे। जिला फर्रुखाबाद थाना कायमगंज के गांव लुखडापुर निवासी शिवदत्त ने बेटी पार्वती (24) की शादी एक साल तीन माह पहले थाना बागवाला के गांव सत्तारपुर निवासी आलोक के साथ की थी। आलोक महाराष्ट्र में नौकरी करते है। घर पर सास ही अकेली रहती है। पोस्टमार्टम गृह पहुंचे मृतका के ताऊ शिवराम सिंह ने बताया कि आठ अगस्त को पार्वती के पिता शिवदत्त बेटी को बुलाने आए थे। आरोप है कि सास ने भेजने से मना कर दिया। दामाद से कॉल की लेकिन उन्होंने फोन उठाने पर कहा कि दहेज में पांच ...