प्रयागराज, अगस्त 8 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रक्षाबंधन पर घर जा रहीं बहनों का सफर शुक्रवार को परेशानी में बदल गया। सिविल लाइंस डिपो से सुबह आठ बजे गोरखपुर के लिए निकली एसी बस में झूंसी पार करते ही तेज बारिश के बीच छत से पानी टपकने लगा। दो सीटों पर पानी गिरते ही महिला यात्री असहज हो गईं और बस में ही विरोध शुरू कर दिया। गोरखपुर जा रही एसी बस में शुक्रवार को बहनों की संख्या करीब 24 थी। पुरुषों की संख्या कम थी। बस में पानी टपकते ही एक महिला यात्री सीट से उठ गई और परिचालक व चालक पर भड़क उठी। बोलने लगी कि पहले बताना चाहिए था कि घर से पानी से बचने के लिए पॉलीथीन लाना होगा। वहीं दूसरी यात्री सविता ने नाराजगी जताते हुए कहा कि हमने एसी बस का टिकट इसलिए लिया था ताकि आराम से सफर कर सकें, लेकिन यहां छत से पानी टपक रहा है। आजमगढ़ जा रही रीता यादव...